भागलपुर, फरवरी 25 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि बिहार बदल रहा है। पहले गंगाजी में एक पुल मोकामा का होता था। आज कटिहार से बक्सर तक पुल और रोड का जाल बिछा हुआ है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को विकास नहीं दिख रहा है। जरूर मोतियाबिंद की बीमारी हो गई है। कृषि सह स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की ओर मुखातिब होकर बोले, पटना में आंख का बड़ा अस्पताल बनाया गया है। विपक्ष को वहां इलाज कराना चाहिए। प्रगति यात्रा में भीड़ से विश्वास हो गया कि जनता किसे चाह रही है‌? भागलपुर की सभा ऐतिहासिक है। इतनी भीड़ कभी यहां नहीं देखी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...