जमुई, जुलाई 17 -- जमुई । नगर संवाददाता बिहार में संपूर्ण क्रांति और व्यवस्था परिवर्तन के उद्देश्य से शुरू की गई 'बिहार बदलाव यात्रा' के तहत जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर आज जमुई के झाझा विधानसभा आएंगे। यहां दोपहर बाद 3 बजे महात्मा गांधी स्मारक विद्यालय मैदान में जन सभा को संबोधित करेंगे। जन सभा से पहले प्रशांत किशोर का जिले में विभिन्न स्थानों पर पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता द्वारा ढ़ोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया जाएगा। जन सुराज के सूत्रधार के आगमन को लेकर पूरे जिले के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष उत्तम सिंह ने बताया कि 20 मई से सारण जिले के सिताब दियारा से शुरू की गई 'बिहार बदलाव यात्रा' का उद्देश्य बिहार की जनता को व्यवस्था परिवर्तन के लिए जागरूक करना और आगामी विधानसभा चुनाव में जन सुराज...