सासाराम, जून 29 -- डेहरी, एक संवाददाता। बिहार के सत्ताधारी दलों और नेताओं ने आजादी के बाद से जात-पात व धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाने का काम किया था। यही कारण है कि बिहार विकसित राज्य नहीं बन पायी है। अब लोगों के बीच एकमात्र जनसुराज ऐसा विकल्प है, जो बिहार में बदलाव लाएगी। उक्त बातें यहां बिहार बदलाव यात्रा के क्रम में जनसुराज पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष व पूर्व आईएएस अरविंद कुमार सिंह ने प्रखंड क्षेत्र के नावाडीह गांव में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...