छपरा, अगस्त 17 -- मढ़ौरा, एक संवाददाता। बिहार बदलाव अभियान के तहत मढ़ौरा के ओल्हनपुर में आयोजित जनसुराज की एक सभा में बोलते हुए जनसुराज की नेत्री डॉ नूतन कुमारी ने कहा कि बिहार के बदलाव में जनता की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने आम लोगों को जनसुराज के साथ मिलकर बिहार में बदलाव के लिए आगे आने का आह्वान किया। इस सभा में मौजूद जनसुराज के महासचिव सुभाष कुशवाहा ने भी जन सुराज की नीयत व नियति की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार में जनसुराज एक बेहतर विकल्प के रूप में लोगों के सामने आया है और इसे आगामी विधानसभा चुनाव में जनता का अपार समर्थन मिलने जा रहा है। मंच संचालन कर रहे मोहम्मद रकीब ने डॉ नूतन कुमारी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए संगठन मजबूत करने के लिए चलाए जा रहे उनके अभियान की सराहना की । जनसुराज के महासचिव सुभाष कुशवाहा ने भी मंच से डॉ नू...