आरा, जून 24 -- -अगिआंव, गड़हनी, चरपोखरी, पीरो और हसन बाजार में स्वागत और सभा आरा, एसं। बिहार बदलने के संकल्प के साथ 18 जून को इंद्रपुरी बराज से निकली भाकपा माले की बदलो सरकार- बदलो बिहार यात्रा मंगलवार को छठे दिन अगिआंव और पीरो पहुंची। यात्रा का नारायणपुर, अगिआंव, गड़हनी, चरपोखरी, पीरो और हसबाजार में किसान मजदूर, छात्र-नौजवान और महिलाओं ने फूल-माला से जोरदार स्वागत किया और सभा के साथ नुक्कड़ सभा की गई। यात्रा का नेतृत्व आरा सांसद सुदामा प्रसाद, काराकाट विधायक अरुण सिंह, डुमरांव विधायक अजीत कुमार सिंह, अगिआंव विधायक शिवप्रकाश रंजन, केंद्रीय कमिटी सदस्य राजू यादव, इंसाफ मंच राज्य सचिव कयामुद्दीन अंसारी, आइसा राज्य सचिव सबीर कुमार, ऐपवा नेत्री इंदु सिंह, संगीत सिंह सहित कई अन्य नेता कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...