कौशलेंद्र मिश्र, जनवरी 20 -- Bihar Budget: नए वित्तीय वर्ष 2026-27 में बिहार का वार्षिक बजट 3.66 लाख करोड़ रुपये से अधिक का होगा। यह वर्तमान वित्तीय वर्ष के वार्षिक बजट 3.17 लाख करोड़ रुपये से करीब 11 फीसदी अधिक है। यानी वर्ष 2025-26 से करीब 50 हजार करोड़ रुपये अधिक बजट रहने का अनुमान है। बता दें कि वर्ष 2024-25 की तुलना में 2025-26 में 38 हजार करोड़ रुपये अधिक बजट पेश किया गया था। वित्त विभाग ने आगामी वित्तीय वर्ष के वार्षिक बजट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वित्त मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में दो सत्रों में बजट पूर्व बैठक का आयोजन कर राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधियों से सुझाव और परामर्श भी प्राप्त किए गए हैं। वहीं, वित्त विभाग की ओर से 26 जनवरी तक इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा। आगामी वार्षिक बजट बिहार विधानम...