सीवान, मार्च 4 -- सीवान , हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार बजट से सीवान जिले के विकास की आस जगी है। जिले के युवाओं, महिलाओं और किसानों पर फोकस इस बजट से इन वर्ग के लोगों को लाभ मिलेगा। इस बजट को जानने के लिए सुबह से ही महिलाएं और पुरुष टीवी से चिपके रहे। इसी के साथ राज्य सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर भी खोस जोर दिया है। इसी कड़ी में सरकार ने 7 बड़े शहरों में एयरपोर्ट को प्रस्ताव पेश किया। इसी के साथ, नीतीश सरकार ग्रामीण सड़कों पर 15 हजार करोड़ से ज्यादा खर्च करेगी। हर जिले में आधुनिक बस स्टैंड का निर्माण कराया जाएगा। सरकार हर सेक्टर पर फोकस कर रही है। पिछड़ों को दी जाने वाली छात्रवृत्त्ति दोगुनी की जाएगी। एससी एसटी की छात्रवृत्त्ति दोगुनी होगी, प्रत्येक प्रखंड में आउटडोर स्टेडियम बनेंगे, साइबर अपराध रोकने के लिए डेटा सेंटर बनाये जाएंगे...