बक्सर, मार्च 5 -- हक की लड़ाई मांगों को बजट में दरकिनार करने के खिलाफ विरोध दिवस मनाया डुमरांव थाना के सामने माले ने बजट की प्रतियां जला जताया विरोध फोटो संख्या-14, कैप्सन- बुधवार को डुमरांव में बिहार बजट के विरोध में मार्च निकालते माले कार्यकर्ता। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। बिहार बजट में संघर्षशील लोगों के मांगों को दरकिनार करने के खिलाफ माले ने बुधवार से तीन दिवसीय विरोध दिवस की शुरुआत की है। बुधवार को बजट की प्रतियां जलाकर विरोध जताया। माले कार्यालय से जुलूस निकाल कार्यकर्ताओं ने थाना के सामने बजट की प्रतियां जलाकर विरोध जताया। विरोध का कार्यक्रम जिले के सभी प्रखंडों पर आयोजित किया गया। माले नेताओं ने कहा कि बिहार सरकार के पेश किए गए बजट में आशा, जीविका, रसोइया, आंगनवाड़ी, माइक्रोफाइनेंस कंपनियों से जुड़ी महिलाओं की कर्ज माफी, आउटसोर्सि...