पटना, जुलाई 9 -- बिहार चुनाव से पहले राज्य में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण के खिलाफ आज महागठबंधन में शामिल सभी घटक दलों ने बिहार बंद का ऐलान किया है। बिहार बंद के दौरान पूरी तरह से चक्का जाम है। इस बीच महागठबंधन के इस बिहार बंद को धार देने के लिए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी पटना पहुंचे। राहुल गांधी बिहार बंद और चक्का जाम के दौरान हवाई जहाज से पटना पहुंचे। वो कार से पटना के इनकम टैक्स गोलबंर तक जाएंगे और इसके बाद वो पैदल मार्च में हिस्सा लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...