मुजफ्फरपुर, जुलाई 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मतदाता पुनरीक्षण को लेकर बिहार बंद के आह्वान के मद्देनजर जिले में सुरक्षा को लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी सुशील कुमार ने संयुक्त आदेश जारी किया है। इसमें एनएच से लेकर शहर के मुख्य बाजारों में सड़क पर पुलिस उतरेगी। रेलवे क्रॉसिंग और स्टेशन पर भी पुलिस अलर्ट रहेगी। डीएम व एसएसपी ने 300 से अधिक मजिस्ट्रेट और 800 से अधिक पुलिस कर्मियों की तैनाती की है। इसके अलावा थानेदारों को सुबह से ही सड़क पर उतरने का आदेश दिया गया है। एसएसपी ने बताया कि सड़क पर राहगीरों के साथ जबर्दस्ती होने पर पुलिस कार्रवाई करेगी। एनएच जाम करने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस की ओर से जाम की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। बता दें कि विभिन्न राजनीतिक दलों ने बिहार बंद का आह्वान किया है। जिला स्तर पर पार्टियों क...