बेगुसराय, जुलाई 8 -- बेगूसराय। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के आह्वान पर इंडिया गठबंधन के नौ जुलाई को मतदाता सूची पुनरीक्षण के विरुद्ध आम हड़ताल का आह्वान किया गया है। इसमें राजद के सभी पदाधिकारी से लेकर कार्यकर्ता इसे सफल बनाने में सौ फीसदी योगदान देना सुनिश्चित करेंगे। राजद महानगर के जिलाध्यक्ष शिवजी महतो ने सभी साथी से लेकर सभी वार्ड अध्यक्ष, महानगर के सभी पदाधिकारियों को अपने हाथ में झंडा व बैनर लेकर साथ आने को कहा गया है। कार्यक्रम 9:30 बजे से शहर के जिला परिषद मार्केट के निकट से एकत्रित होकर जुलुस निकालकर सभी सरकारी संस्थाओं को बंद कराते हुए पावर हाउस चौक पर पहुंचकर चक्का जाम करना है। महानगर अध्यक्ष ने बताया कि बिहार बंद को सफल बनाने के लिए राजद की ओर से ताकत झोंक दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...