हाजीपुर, जुलाई 9 -- सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र महागठबंधन के द्वारा बुधवार को बिहार बंद रखने की आह्वान पर सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में राजद के प्रखंड अध्यक्ष रविन राय ने दुकानदारों से मिलकर अपनी अपनी दुकान बंद रखने और सहयोग करने की अपील किया। उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ एवं मतदाता पत्र के होने वाले कमियों को दूर करने के लिए यह बंद का आयोजन किया गया है। जिसमें आप लोग सहयोग करें और आप अपने-अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखें। उनके साथ कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने भाग लिया। मौके पर राजकुमार राय, डा.विजय साह, देवेंद्र राय, लाल मुनी राम, सुजीत राम के अलावा अन्य मौजूद रहे और सभी से बंद को सफल बनाने की अपील किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...