हाजीपुर, जुलाई 10 -- भगवानपुर, संवाद सूत्र। ट्रेड यूनियन के हड़ताल के समर्थन और वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण के खिलाफ इंडिया गठबंधन का बिहार बंद को लेकर सुबह छह बजे से ही गठबंधन के नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ सड़क पर उतर गए। भगवानपुर अड्आ चौक पर राजद के वरिष्ठ नेता सह पूर्व मुखिया सुबोध राय एवं राजद के प्रखंड अध्यक्ष तेज नारायण साह ने अपने समर्थकों के साथ एनएच-22 जाम कर दिया। इसी प्रकार ओवर ब्रीज भगवानपुर के समीप पूर्व जिला परिषद एवं राजद नेता केदार प्रसाद यादव ने अपने समर्थकों के साथ-साथ कई भैंस लेकर एनएच-22 पर पहुंच गए और बीच सड़क पर बिछावन और आगजनी कर यातायात बाधित कर दिया। इस दौरान गठबंधन के लोगों ने चुनाव आयोग एवं सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। लोगों का कहना था कि बीते साल हुए लोकसभा का चुनाव की तरह ही विधान सभा चुनाव होना चाहिए। च...