किशनगंज, जुलाई 10 -- किशनगंज, संवाददाता। बिहार बंद पर विधि व्यवस्था को लेकर बुधवार को किशनगंज रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ व रेल थाना की पुलिस सतर्कता सतर्कता बरत रही थी। विधि व्यवस्था को लेकर लगातार निगरानी बरती जा रही थी।रेलवे के अधिकारी रेल क्षेत्र में सक्रिय थे। रेलवे स्टेशन के पास भी रेलवे के पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी।इसके अलावा रेल पटरी पर भी निगरानी बरती जा रही थी।वहीं बस स्टैंड के पास स्थित रेलवे लाइन के पास भी आरपीएफ की प्रतिनियुक्ति की गई थी।आरपीएफ निरीक्षक एच के शर्मा ने बताया कि एहतियातन सुरक्षा को लेकर रेल पुलिस के सहयोग से सुबह से ही रेलवे स्टेशन पर निगरानी बरती जा रही थी। दोनों प्लेटफार्म में आरपीएफ की प्रतिनियुक्ति की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...