औरंगाबाद, जुलाई 9 -- औरंगाबाद। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य गोपाल शरण सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि राजद, कांग्रेस एवं उनके समर्थित दलों द्वारा बुलाए गए बिहार बंद को बिहार की जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है। बिहार में कई स्थानों पर राजद-कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गुंडागर्दी कर व्यवसायियों, आम नागरिकों, बीमार लोगों और राहगीरों को नुकसान पहुंचाने का निंदनीय कार्य किया है। बिहार की जनता मतदाता सूची के गहन पुनर्निरीक्षण का पूरी तरह समर्थन कर रही है और यह राष्ट्रहित में और बिहार के हित में आवश्यक है। भारतीय जनता पार्टी एवं एनडीए की सरकार देश के सभी तबकों के हितों के लिए काम करती है और सभी लोगों के लिए बिना भेदभाव के योजनाएं बनाती है। लेकिन यदि बिहार में घुसपैठिए इस देश और राज्य के अवैध नागरिक बनकर के गरीबों का ह...