बक्सर, जुलाई 9 -- नावानगर। बिहार बंद के समर्थन में महागठबंधन के घटक दलों द्वारा प्रखंड में एक-दो जगह पर कुछ देर के लिए सफल जाम किया गया। जिसे प्रशासन और पुलिस के हस्तक्षेप पर के बाद खाली करा दिया गया। राजद व कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय बाजार में एनएच 120 को जाम किया गया था। वहीं, माले कार्यकर्ताओं द्वारा सोनवर्षा बाजार में आरा-मोहनिया हाइवे को जाम किया गया। जिसके चलते दोनों एनएच पर कुछ घंटों के लिए आवागमन प्रभावित रहा। स्कूल, कॉलेज व बाजार में दुकानें आम दिनों की तरह खुली रही। नावानगर में हुए चक्का जाम का नेतृत्व राजद प्रखण्ड अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह और सोनवर्षा में जाम का नेतृत्व माले नेता रामदेव सिंह ने किया। नावानगर में कार्यकर्ताओ द्वारा संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्य को वापस लेने की मांग की गई। जबकि, सोनवर्षा में संक्षिप्त प...