भागलपुर, सितम्बर 6 -- गुरुवार को बिहार बंद के दौरान एनडीए कार्यकर्ताओं द्वारा बाइक सवार शिक्षक दंपती से हुई झड़प को लेकर शाहकुंड थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष जयनाथ शरण ने कहा कि वहां उपस्थित पुलिस पदाधिकारी भूपेंद्र प्रसाद यादव के बयान पर चार नामजद एनडीए कार्यकर्ता एवं पांच-दस अज्ञात समर्थकों को आरोपी बनाया गया है। जिसमें दंपती के साथ मारपीट करने, महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने, पुलिस के साथ धक्का-मुक्की एवं गाली गलौज करने एवं सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए विधि व्यवस्था खराब करने का आरोप लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...