भागलपुर, सितम्बर 8 -- बिहार बंद के दौरान महिला शिक्षिका के साथ हुई अभद्रता को लेकर कोसी स्नातक विधान परिषद के पूर्व प्रत्याशी एवं युवा राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. नितेश यादव ने सरकार पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने प्रेस बयान जारी कर कहा कि जहानाबाद में विद्यालय जाने के क्रम में महिला शिक्षिका को बीच सड़क पर रोका गया और उनके साथ गाली-गलौज व अभद्र व्यवहार किया गया, जो सुशासन सरकार के असली चेहरे को उजागर करता है। यह शिक्षकों का घोर अपमान है और इसका जवाब शिक्षक वर्ग आगामी चुनाव में देगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...