हिन्दुस्तान संवाददाता, अक्टूबर 19 -- दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तर मध्य रेलवे, आगरा मंडल ने विशेष इंतजाम किए हैं। जंक्शन सहित मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं। त्यौहारों के दौरान नियमित ट्रेनों के अलावा 52 विशेष ट्रेनें बिहार, कोलकाता, हावड़ा, लखनऊ, उदयपुर, दिल्ली, जयपुर और भोपाल जैसे शहरों के लिए चलाई जा रही हैं। त्यौहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए चार ट्रेनों का संचालन क्षेत्र बढ़ाया गया है। नई दिल्ली-आगरा कैंट-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस को ग्वालियर तक 16 से 30 अक्तूबर तक बढ़ाया गया है। इटावा-आगरा कैंट मेमो और आगरा कैंट-झांसी मेमो को मथुरा तक विस्तार दिया गया है। साथ ही, जरूरत पड़ने पर विशेष ट्रेनों के संचालन के ...