भागलपुर, जनवरी 12 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार बंगाली समिति बरारी शाखा के तत्वावधान में सोमवार को बरारी वाटर वर्क्स परिसर में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, जिसमें डॉ. मृत्युंजय कुमार, डॉ. हेम शंकर शर्मा, डॉ. सूरज आनंद, डॉ. लीसा राय, डॉ. प्रीति शेखर, डॉ. मृणाल शेखर, डॉ. अरुण गोस्वामी, डॉ. संतोष भौमिक, समिति अध्यक्ष तरुण घोष एवं सेंट्रल सदस्य तापस घोष आदि शामिल रहे। साथ ही, समारोह में कलाकारों ने गीत-संगीत और बच्चों के द्वारा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई, जिसे कार्यक्रम में समां बंध गया। समिति अध्यक्ष तरुण घोष ने कहा कि अंग की धरती पर स्वामी विवेकानंद को स्मरण करना युवाशक्ति के लिए प्रेरणास्रोत है। नगर विधायक रोहित पांडेय ने कहा कि अगले वर्ष तक इस परिसर को स्वच्छ, सुंदर ए...