आरा, नवम्बर 28 -- आरा। भोजपुर जिला फुटबॉल संघ की ओर से जिले के तीन खिलाड़ियों को बिहार टीम में चयन के लिए भेजा जा रहा है। तीनों खिलाड़ी नवादा जिले के रजौली में 29 और 30 को होने वाले ट्रायल में हिस्सा लेंगे। कार्यकारिणी के सदस्यों को सूचित किया गया है कि बिहार फुटबॉल संघ पटना के तत्वाधान में आयोजित 79वीं संतोष ट्रॉफी प्रतियोगिता 2025-26 का ट्रायल कैंप जिला फुटबॉल संघ नवादा के तत्वाधान में अमावन इंटर विद्यालय खेल मैदान रजौली में किया जा रहा है। ट्रायल कैंप में जिला फुटबाल संघ भोजपुर के तीन प्रतिभागी ऋषभ सिंह, राहुल कुमार और रोहित कुमार भाग लेंगे। ट्रायल के बाद चयन होने पर तीनों खिलाड़ी बिहार टीम का हिस्सा बनेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...