जहानाबाद, अगस्त 17 -- अरवल, निज संवाददाता। बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन को जन जन तक पहुंचाने और संगठन को सशक्त बनाने के लिए लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिला कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक की गई । बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने की। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव सुनील यादव ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान के बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन को कार्यकर्ता जन जन तक पहुंचाने का कार्य करे। उन्होंने कहा कि बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन बिहार के विकास का रोड मैप है। इस विजन में बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य बिजली, रोड, युवाओं को रोजगार, महिलाओं के अधिकारों एवं अन्य विषयों को समाहित किया गया है। मौके पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जसीम अहमद, ज़िला महासचिव रमेश कुशवाहा, ज़िला प्रधान महासचिव राजेन्द...