जहानाबाद, जून 27 -- बहुजन भीम संकल्प समागम को लेकर चलाया गया जनसंपर्क अभियान रतनी, निज संवाददाता लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) द्वारा इस माह की 29 तारीख को राजगीर में आयोजित बहुजन भीम संकल्प समागम को लेकर जिले में तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह कार्यक्रम विधानसभा प्रभारी संजय सिंह, महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. इंदु कश्यप एवं प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव निभा गुप्ता ने संयुक्त रूप से जहानाबाद जिले के विभिन्न पंचायतों और गांवों का दौरा कर सघन जनसंपर्क अभियान चलाया तथा बड़ी संख्या में लोगों को कार्यक्रम में भाग लेने का सादर आमंत्रण दिया। डॉ. इंदु कश्यप ने जनसंवाद के दौरान कहा कि यह समागम केवल एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि बिहार की राजनीति की दशा और दिशा तय करने वाला एक ऐतिहासिक आयोजन होगा। इ...