मुंगेर, जुलाई 20 -- मुंगेर, वरीय संवाददाता। शनिवार को मुंगेर के पोलो मैदान में आयोजित लोक जनशक्ति पार्टी (आर) के नव संकल्प महासभा में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने प्रदेश को विकसित बनाने के संकल्प के साथ आगामी विधानसभा चुनाव में उतरने की घोषणा की। करीब एक घंटे विलंब से सभा में पहुंचे चिराग पासवान ने अपने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि बिहार को अब तक जैसा विकास मिलना चाहिए था, वह नहीं मिला। शिक्षा, रोजगार और सुरक्षा के मामले में राज्य पिछड़ता चला गया है, और इसका सबसे बड़ा कारण अब तक की विफल राजनीतिक व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट के विजन के साथ चुनावी मैदान में आएगी, ताकि युवाओं को शिक्षा और रोजगार के लिए घर परिवार छोड़कर बाहर न जाना पड़े। जिला और प्रखंड स्तर पर सबके लिए शिक्षा ...