पटना, अक्टूबर 7 -- गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने बिहार प्रोबेशन सेवा के वार्षिक प्रतिवेदन 2024 का अनावरण किया। इस मौके पर गृह सचिव सह आईजी जेल प्रणव कुमार भी उपस्थित रहे। इस वार्षिक प्रतिवेदन में बिहार प्रोबेशन सेवा के 134 पदाधिकारियों द्वारा की गई पूर्वदंडादेश जांच, सामाजिक जांच, समय पूर्व रिहाई, अपराध पीड़ित जांच, पैरोल जांच आदि सहित कुल 29,746 जांच कार्यों की जानकारी दी गई है। यह 2023 की अपेक्षा में 31.8 फीसदी अधिक है। उक्त प्रतिवेदन समाज सुधार एवं अपराधिक पुनर्रावृत्ति को घटाने को लेकर प्रोबेशन अफसरों की कर्तव्य निष्ठा और उपलब्धियों को प्रस्तुत करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...