भागलपुर, अप्रैल 21 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की इकाई बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से प्रांत स्तरीय कार्यकारिणी समिति की सप्तम बैठक और समाज रत्न सम्मान समारोह रविवार को देवी बाबू धर्मशाला में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष जुगल किशोर अग्रवाल ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य ललन शर्राफ उपस्थित रहे। बैठक में समाज के विकास और उत्थान पर विस्तार से चर्चा की गई, और समारोह में समाज के 30 सदस्यों को मोमेंटो और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। संरक्षक राम गोपाल पोद्दार ने सुझाव दिया कि समाज के प्रतिष्ठित लोगों के नाम को राष्ट्रपति उपाधि के लिए अनुशंसा हेतु भेजा जाना चाहिए। नगर शाखा के वरीय उपाध्यक्ष शिव कुमार जिलोका ने कहा बिहार भर से सामाजिक सेवा में उ...