पूर्णिया, जून 23 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन ने रविवार को राजस्थान सेवा समिति में एक बैठक की। बैठक में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक को सम्बोधित करते हुए सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष युगल किशोर अग्रवाल ने संगनात्मक मजबूती पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि संगठन के हित में सभी को आगे आने की जरूरत है। तभी संगठन आगे बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि संगठन के लिए सप्ताह में किसी एक दिन एक घंटे के लिए जरूर कार्य करें। इनमें संगठन हित पर चर्चा करें। इससे संगठन का काम आगे बढ़ेगा। इसके जरिए अपने कार्य को नियमित रूप से आगे बढ़ा सकेंगे। इस मौके पर बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल अग्रवाल को संगठन का दायित्व बोध कराते हुए संगठन हित में कार्य करने पर विशेष जोर दिया ग...