भागलपुर, अप्रैल 20 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की कार्यकारिणी समिति की सप्तम बैठक रविवार को देवी बाबू धर्मशाला में आयोजित की जाएगी। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष युगल किशोर अग्रवाल करेंगे। बैठक के दौरान समाज रत्न एवं सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें मारवाड़ी समाज के पुरुषों और महिलाओं को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। सम्मानित होने वाले प्रमुख सदस्यों में शिव कुमार अग्रवाल, सज्जन कुमार किशोर पुरिया, प्रभात कुमार केजरीवाल और राजेश कुमार वर्मा (सांसद, खगड़िया) शामिल हैं। सम्मेलन के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ने बताया कि यह समारोह समाज के प्रति समर्पण और सेवा की भावना को प्रोत्साहित करेगा। मौके पर अनिल कुमार खेतान, लक्ष्मी नारायण गोयनका, ओम प्रकाश कनोड़िया, रमन कुमार सा...