सीवान, नवम्बर 26 -- सीवान नप्र.। समाहरणालय सभागार में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के कर्मियों को एसबीआई का पाँच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कार्ड प्रदान किया गया। जिला पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने सभी कर्मियों को यह कार्ड वितरित किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा हर कर्मचारी का मूल अधिकार है और इस बीमा सुविधा से जरूरत के समय उन्हें महत्वपूर्ण सहयोग मिलेगा। जिले में सोसाइटी के अंतर्गत एक आईटी मैनेजर, 17 ब्लॉक आईटी असिस्टेंट और 76 एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट कार्यरत हैं। सभी के लिए यह स्वास्थ्य बीमा योजना बड़ी राहत साबित होगी। जिला पदाधिकारी ने कर्मियों को बेहतर सेवा भावना के साथ कार्य करने का संदेश देते हुए कहा कि सरकार द्वारा समय-समय पर चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक कर्मी तक पहुँचा...