मुंगेर, अगस्त 7 -- मुंगेर, एक संवाददाता। बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर संघ ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपनी लंबित मांगों को शीघ्र पूरा करने की अपील की है। संघ का कहना है कि, डीलरों की समस्याएं मुख्यमंत्री के संज्ञान में आ चुकी हैं, फिर भी यदि आगामी कैबिनेट बैठकों में इन मांगों पर कोई निर्णय नहीं लिया गया, तो इसे डीलर समुदाय के प्रति राज्य सरकार की उपेक्षा मानी जाएगी। यह बात संघ के मुंगेर जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार गुप्ता ने कही। श्री गुप्ता ने बताया कि, संघ ने निर्णय लिया है कि, आगामी 15 अगस्त तक प्रस्तावित कैबिनेट की बैठकों में यदि डीलरों की प्रमुख मांगों की अनदेखी की जाती है, तो राज्य के समस्त 55,000 डीलर राज्यव्यापी जनसंपर्क अभियान शुरू करेंगे। इसके तहत प्रत्येक डीलर अपने क्षेत्र में लाभुकों के घर-घर जाकर जनता दल (यूनाइटेड) को वोट न देने...