मुजफ्फरपुर, जून 25 -- मुरौल, एक संवाददाता। बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में प्रथम रैंक लाने पर प्रखंड के जहांगीरपुर मुरौल निवासी शिवम कुमार को मुरौल युवा विकास मंच ने मंगलवार को एक कार्यक्रम कर सम्मानित किया। शिवम गांव के टेम्पो चालक जितेंद्र कुमार व गृहिणी रिंकी गुप्ता का पुत्र है। उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोचिंग संस्थान, बड़े भाई और पिता को दिया है। टेम्पो चालक जितेंद्र ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई उनकी पहली प्राथमिकता रही है। जदयू वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी ने कहा कि ये पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। मुरौल युवा विकास मंच के अध्यक्ष सुनील चौधरी ने कहा कि पढ़ाई में किसी तरह की कोई बाधा न हो, इसके लिए हमारी टीम हमेशा साथ खड़ी रहेगी। मौके पर नगर पंचायत मुरौल उपमुख्य पार्षद अजय यादव, पार्षद आनंद कंद साह, आइसा नेता रौशन कुमार, जदयू ने...