भागलपुर, मार्च 10 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता पटना में आयोजित बिहार पेडिकॉन (बिहार कॉन्फ्रेंस ऑफ द इंडिया एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स) भागलपुर के दो शिशु रोग विशेषज्ञों का जलवा रहा। आठ मार्च को जहां मायागंज अस्पताल के डॉ. राकेश कुमार ने तो वहीं नौ मार्च को पीजी शिशु रोग विभाग मायागंज अस्पताल के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. आरके सिन्हा ने व्याख्यान दिया। इम्यूनो डिफेसिएंसी के कारण बच्चे होते-होते हैं बार-बार बीमार: डॉ. राकेश कुमार शनिवार को बिहार पेडिकॉन में इम्यूनो डिफेसिएंसी पर व्याख्यान देते हुए मायागंज अस्पताल के शिशु रोग विभाग के सह प्राध्यापक डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि इस बीमारी में बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित नहीं हो पाती है। जिससे बच्चे बार-बार बीमार पड़ने लगते हैं। ऐसे बच्चों में निमोनिया, डायरिया के साथ-साथ त्वचा रोग बार-बार होने ल...