छपरा, नवम्बर 19 -- दरियापुर। डेरनी में बुधवार को आयोजित बिहार पेंशनर समाज के छठे सम्मेलन में पुराने पेंशन को लागू करने की जोरदार ढंग से मांग सरकार से की गई। सम्मेलन का उदघाटन करते हुए जिला सचिव ब्रजेंद्र कुमार सिनहा ने कहा कि सरकार पेंशनरों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।जो उचित नहीं है।साथ ही उन्होंने बैंक व पोस्ट ऑफिस पर भी पेंशनरों का सम्मान नहीं करने का आरोप लगाया।सम्मेलन में नए पेंशनरों को संगठन से जोड़ने पर चर्चा हुई।अंचल सचिव डॉ के एन सिंह ने वार्षिक प्रतिवेदन ओर आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया।जिसे सर्व सम्मति से पारित किया गया।दिवंगत पेंशनरों के प्रति शोक प्रस्ताव विजय कुमार साह ने प्रस्तुत किया। सभी पेंशनरों व अतिथियों को अंग वस्त्र व फूल माला का देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्षता प्रो चंद्रशेखर भारद्वाज ने की व संचालन डॉ महात्म...