हाजीपुर, अप्रैल 22 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र बिहार पेंशनर समाज की जिला शाखा वैशाली की बैठक सोमवार को आयोजित की गई। समाहरणालय परिसर स्थित बिहार पेंशनर समाज भवन के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता सभापति डॉक्टर अरविंद कुमार सिंह ने की। बैठक में पिछले दिनों दीगवंत हुए सचिव राजेंद्र प्रसाद सिंह के जगह पर कार्यकारिणी सदस्य नारायण प्रसाद के प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से शत्रुघ्न प्रसाद सिंह को सचिव के पद पर मनोनीत किया गया। अब सचिव पद का पूर्ण दायित्व शत्रुघ्न प्रसाद सिंह निर्वहन करेंगे। इसके अलावा संयुक्त सचिव के पद पर गणेश प्रसाद सिंह एवं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में प्रमोद कुमार राय को मनोनीत किया गया। अंत में सदस्यों ने दिग्वन्त राजेंद्र प्रसाद सिंह के आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट की मौन श्रद्धांजलि दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...