गोपालगंज, नवम्बर 26 -- भोरे। एक संवाददाता प्रखंड मुख्यालय में अवस्थित गांधी स्मारक उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के परिसर में बुधवार को प्रखंड के पेंशनरों की बैठक जिला पर्यवेक्षक राघव तिवारी की उपस्थिति में हुई। इसमें बिहार पेंशनर समाज की भोरे प्रखंड ईकाई का चुनाव सर्वसम्मति से हुआ। जिसमें हरिहर प्रसाद कुंवर को सभापति , सदानंद तिवारी व इंद्रावती मिश्रा को उपसभापति, अखिलेश पांडेय को सचिव, विश्वनाथ पांडेय एवं राजेंद्र मिश्र को संयुक्त सचिव चुना गया। जबकि, बृंदा सिंह कुशवाहा को कोषाध्यक्ष, रमाशंकर गुप्ता को संगठन सचिव चुना गया। इसके अलावा सुमेर प्रसाद इस्लाम मुहम्मद, सुदर्शन पांडेय, गोपालजी तिवारी, विजय कुमार वर्णवाल, रामानंद पांडेय, रामदेव चौहान, भृगुनाथ शुक्ल, ठग चौधरी, रामायण पांडेय, जय नारायण वर्मा, रामनाथ तिवारी एवं रामदास चौधरी को कार्यक...