जहानाबाद, नवम्बर 3 -- मेहंदिया, एक संवाददाता। प्रखंड के मेहंदिया स्थित मध्य विद्यालय में बिहार पेंशनर समाज की एक बैठक संपन्न हुई जिसमें पेंशनर शाखा कलेर का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया। इस चुनाव में अध्यक्ष के लिए रामाशंकर प्रसाद को चयनित किया गया, वहीं उपसभापति के लिए कन्हाई प्रसाद गुप्ता एवं मोहम्मद शब्बीर अहमद खान को , सचिव पद के लिए ललन प्रसाद ,संयुक्त सचिव पद के लिए मोहम्मद ईबरार खान एवं हीरा रज्जक , कोषाध्यक्ष पद के लिए सिद्धनाथ प्रसाद एवं सदस्य पद के लिए सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा, प्रमोद कुमार ,अखिलेश्वर प्रसाद ,रामप्रवेश सिंह ,नंदलाल सिंह, मोहम्मद आइयाज अंसारी ,अंसारुल हसन, मोहम्मद मंसूर हसन अंसारी को चयनित किया गया। चुनाव के पर्यवेक्षक के रूप में जिम्मेदार सिंह उप सभापति अरवल की देखरेख में संपन्न हुआ। यह चुनाव 2 वर्षों के लिए संपन्न...