बिहारशरीफ, दिसम्बर 8 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। अनुमंडल कार्यालय स्थिति बिहार पेंशनर समाज कार्यालय में 14 दिसंबर को 27वां जिला सम्मेलन होगा। सम्मेलन का उद्घाटन अध्यक्ष चंद्रसेन प्रसाद सिन्हा करेंगे। इसकी तैयारी को लेकर प्रतिनिधियों व सदस्यों ने सोमवार को कार्यालय में बैठक कर आगे की रणनीति तय की। जिला प्रवक्ता हरेंद्र चौधरी ने कहा कि इसकी तैयारी की जा रही है। बैठक में बिहार पेंशनर समाज के संयुक्त सचिव गौतम प्रसाद, राज्य प्रतिनिधि कार्यसमिति सदस्य नवल किशोर पांडेय, उपाध्यक्ष किशोरी पंडित, सदस्य उपेंद्र कुमार, सरजुग शरण प्रसाद व अन्य शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...