औरंगाबाद, फरवरी 19 -- अंबा, संवाद सूत्र। बिहार पुलिस सप्ताह के मौके पर चित्रकला, निबंध लेखन व पंपलेट की प्रतियोगिता हो रही है। यह जानकारी अंबा थानाध्यक्ष राहुल राज ने दी है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता से जुड़ा चित्र, निबंध या पंपलेट 24 फरवरी तक स्थानीय थाने में जमा किया जा सकता है। प्रतिभागी की योग्यता स्नातक से अधिक नहीं होगी। निबंध 400 से 600 शब्दों में होना चाहिए। किसी भी विधा के लिए टॉपिक निर्धारित नहीं है। किसी विधा में किसी टॉपिक पर प्रतिभागी प्रयास कर सकते है। चयनित प्रतिभागियों को 27 फरवरी को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने छात्रों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में इसमें भाग लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...