बांका, फरवरी 24 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि। बिहार पुलिस सप्ताह के तहत रविवार को पंजवारा थाना द्वारा क्षेत्र के सबलपुर खेल मैदान में पुलिस एवं पब्लिक के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।पुलिस टीम में पंजवारा थानाध्यक्ष मनीष कुमार की अगुवाई में पंजवारा के युवा क्रिकेटर खेल रहे थे।जबकि पब्लिक एकादश में सबलपुर पंचायत के मुखिया निखिल बहादुर सिंह की कप्तानी में सबलपुर के युवा खिलाड़ी खेल रहे थे।पुलिस एकादश के कप्तान पंजवारा थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।पहले बल्लेबाजी करने उतरी पब्लिक इलेवन टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में 121 रन बनाए।जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पुलिस एकादश के बल्लेबाज निर्धारित 12 ओवरों में 111 रन ही बना पाए एवं पब्लिक इलेवन की टीम ने मुकाबला को 10 रनों से जीत का ट्रॉफी पर कब्जा जमा ल...