हाजीपुर, फरवरी 23 -- हाजीपुर । हिंदुस्तान प्रतिनिधि जिले में शनिवार से बिहार पुलिस सप्ताह का आयोजन किया जाना था, लेकिन कई थानों में पुलिस सप्ताह के पहले दिन का कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा सका। पुलिस सप्ताह के पहले दिन सभी थाने में साफ-सफाई का आयोजन होना था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। हालांकि पुलिस सप्ताह मनाने को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सभी थानाध्यक्षों को पत्र जारी कर निर्देश दिया गया था कि पुलिस सप्ताह शुरू होते ही संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके बावजूद भी कई थाने में कार्यक्रम नहीं हुए। डीजीपी कार्यालय से भी इस मामले में पत्र जारी कर आदेश दिया गया था। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हाजीपुर के नगर थाना, सदर थाना, औद्योगिक थाना, महिला थाना, सराय, महुआ समेत एक दर्जन थानों में नहीं किया जा सका बिहार पुलिस सप्ताह कार्य...