बेगुसराय, मई 27 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। बिहार पुलिस एवं बीपीएससी शिक्षक के लिए चयनित युवाओं को डायरी कलम देकर सम्मानित किया गया। ज्ञान पुंज स्टडी सेंटर मेघौल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अपने संस्थान के सफल युवाओं की हौसला अफजाई की गई। सम्मान पाने वालों में बिहार पुलिस के लिए चयनित मटिहानी की दीपा कुमारी, बाड़ा की विभा कुमारी एवं स्नेहा कुमारी, मलमल्ला की गुड़िया कुमारी, गोपालपुर की भावना कुमारी, कुम्भी की अंजली कुमारी एवं विभा कुमारी,सकरवासा की पिंकी कुमारी के अलावे बीपीएससी शिक्षक के रूप में वर्ग 6 से 8 के लिए चयनित बिदुलिया के अमरनाथ कुमार,मेघौल की कविता कुमारी,वर्ग 11-12 के लिए चयनित विदुलिया की कंचन कुमारी,वर्ग 1 से 5 के लिए चयनित तारा गांव के मुकेश कुमार, मालपुर गांव के श्रीकांत कुमार, बसही गांव की पुष्पा कुमारी, सकरबासा के च...