नई दिल्ली, जुलाई 11 -- बिहार में भारतीय पुलिस सेवा के 12 अधिकारियों और बिहार पुलिस सेवा के दो पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गयी है। शुक्रवार को गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार संजय कुमार सारण के ग्रामीण एसपी और शिखर चौधरी को कटिहार के एसपी बनाए गए हैं। मो. मोहिबुल्लाह अंसारी को पटना नगर का एसडीपीओ-1,अतुलेश झा को रोहतास के डिहरी का एसडीपीओ -1 और शिवम धाकड़ को दानापुर,पटना का एसडीपीओ-1 बनाया गया है। मिथिलेश कुमार को पुलिस मुख्यालय में पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखा गया है। जबकि शैशव यादव डुमरांव स्थित सैन्य पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य, वैभव शर्मा को सीआईडी में एसपी, नवजोत सिम्मी को बी- सैप 19,बेगूसराय के समादेष्टा, मनोज कुमार को बी-सैप 8,बेगूसराय में समादेष्टा, महेंद्र कुमार बसंत्री को गृह रक्षा वाहिनी, पटना के समादेष्टा ब...