पटना, मार्च 11 -- Bihar Police Constable Recruitment 2025: बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बिहार पुलिस में सिपाही के पदों पर फिर से बहाली निकली है। सिपाही के 19838 पदों पर इस साल भर्ती की जाएगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया इसी महीने शुरू होने जा रही है। केंद्रीय चयन पर्षद, सिपाही भर्ती के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने पटना स्थित बिहार पुलिस मुख्यालय में मंगलवार को मीडिया से बातचीत के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सिपाही बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 मार्च से लिए जाएंगे। वहीं, आवेदन भरने की आखिरी तारीख 18 अप्रैल निर्धारित की गई है। जितेंद्र कुमार ने बताया कि पहले से चल रही 21391 सिपाही पदों पर बहाली की प्रक्रिया 10 मार्च को पूरी हो गई है। इस भर्ती का फाइनल रिजल्ट जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। ऐसे में कया...