दरभंगा, दिसम्बर 9 -- दरभंगा। केंद्रीय चयन पर्षद, बिहार के तत्वावधान में बिहार पुलिस में चालक सिपाही के पद पर चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 10 दिसंबर को एक पाली में मध्यान्ह 12 बजे से अपराह्न दो बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा के लिए शहरी क्षेत्र में कुल 22 केंद्र निर्धारित किये गए हैं। सदर एसडीओ विकास कुमार ने बताया कि जिला स्कूल, एमएल एकेडमी, (ब्लॉक-बी), मिल्लत कॉलेज, सीएम कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, महात्मा गांधी कॉलेज, महारानी कल्याणी कॉलेज, एमएलएसएम कॉलेज, केएस कॉलेज, माउंट समर कन्वेंट स्कूल, शफी मुस्लिम उच्च विद्यालय, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद बालिका उच्च विद्यालय, राज उच्च विद्यालय, सर्वोदय उच्च विद्यालय, एमएआर महिला विद्यालय, एचबी सोगरा हसन मेमोरियल उर्दू बालिका उच्च विद्यालय, सुन्दरपुर उच्च विद्यालय, मारवाड़ी उच्च विद्यालय, एमकेपी विद्यापति उ...