पूर्णिया, दिसम्बर 11 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार पुलिस में चालक पद के लिए लिखित परीक्षा में जिले में 17 परीक्षा केन्द्रों पर बुधवार को आयोजित की गई। परीक्षा के दौरान में जिला स्कूल पूर्णिया और जेएलएनएस उच्च माध्यमिक स्कूल गुलाबबाग परीक्षा केन्द्र पर इलेक्ट्रनिक गैजेट्स के साथ दो परीक्षार्थी धराये। एडीएम राकेश रोशन ने बताया कि दोनों परीक्षा केन्द्र पर गैजेट्स के साथ पकड़े गये दोनों परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। जिला प्रशासन की कड़ी निगरानी में 17 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित परीक्षा में कुल 7631 परीक्षार्थियों में 5129 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 2502 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिला प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त माहौल में बिहार पुलिस में चालक सिपाही के पद प...