भभुआ, मई 14 -- बोले जिला पार्षद, शिक्षा ग्रहण करने से समाज में आएगा परिवर्तन कैमूर के 28 युवक व 29 युवतियों का बिहार पुलिस में हुआ है चयन भभुआ, एक प्रतिनिधि। शहर के सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज परिसर में बुधवार को वीरूद्दीन आर्मी फिजिकल एकेडमी द्वारा सम्मान समारोह आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य सह बसपा के प्रदेश महासचिव विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने बिहार पुलिस में चयनित 57 अभ्यर्थियों को मोमेंटो, मेडल व माला पहनाकर एवं देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा शेरनी रूपी दूध है। जो जितना पीएगा उतना दहाड़ेगा। शिक्षा ग्रहण करने से ही समाज में परिवर्तन आएगा। शिक्षा को हथियार बनाकर आप प्रगति के मार्ग को अपना सकते हैं। प्रशिक्षक बीरूद्दीन द्वारा गरीब युवा-युवतियों को बिहार पुलिस एवं आर्मी में भर्ती के लिए प्रशिक्षित करने के लिए उनकी हौ...