भागलपुर, मई 16 -- अकबरनगर संवाददाता नगर पंचायत अकबरनगर के आजाद क्रीड़ा मैदान में गुरुवार को बिहार पुलिस में चयनित अभ्यर्थियों को सम्मानित किया गया। नगर पंचायत के मुख्य पार्षद के प्रतिनिधि अंजीत कुमार, एसआई राकेश कुमार ने श्रीरामपुर गांव के चार छात्राओं को अंगवस्त्र, बुके देकर व माला पहनाकर सम्मानित किया। समारोह में चयनित अभ्यर्थियों के साथ उनके मार्गदर्शक और फिजिकल टीचर आकाश कुमार को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। एसआई राकेश ने चयनित अभ्यर्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...