आरा, मई 20 -- पीरो, संवाद सूत्र। पीरो के पड़ाव मैदान में समारोह का आयोजन कर बिहार पुलिस की परीक्षा में चयनित 13 अभ्यर्थियों को अंगवस्त्र और पुष्प देकर सम्मानित किया गया। समारोह में धीरेन्द्र सिंह उर्फ धीरू सिंह ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन किया। इनमें बरौली निवासी अविनाश कुमार, पवन कुमार, सुखरौली निवासी दीपक कुमार, बघउड़ निवासी विकेश कुमार, लहठान निवासी विकास कुमार, हरी टोला निवासी सोनू कुमार, मोथी निवासी शेर शाह, पुरैनी निवासी सुमन कुमार, जितौरा निवासी रंजन कुमार, बरांव निवासी संजय कुमार, छात्राओं में बरौली निवासी रिंकी कुमारी, जमुआंव निवासी काजल कुमारी, उदनडीह निवासी श्रुति कुमारी, मोथी निवासी बबीता कुमारी शामिल हैं। पूर्व नगर परिषद् अध्यक्ष संतोष सिंह यादव व सामाजिक कार्यकर्ता अमित गुप्ता भी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...