सीवान, मई 15 -- सीवान,नगर प्रतिनिधि। 14 मई शहर के निजी होटल में सोमवार को एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बिहार पुलिस में चयनित हुए अभ्यर्थियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन मो. कैफ उर्फ बंटी की ओर से किया गया था। समारोह में चयनित अभ्यर्थियों के साथ उनके मार्गदर्शक और फिजिकल टीचर सोनू कुमार एवं सोनू फौजी को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमरजीत कुशवाहा उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में चयनित अभ्यर्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उनके कठिन परिश्रम की सराहना की। समारोह में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे। कार्यक्रम में वार्ड पार्षद सचिन सिंह, जिला क्रिकेट संघ के सचिव नंदन सिंह तथा समाजसेवी मो. फिरोज साहब, सोनू अली, अनी...