पटना, मई 22 -- Bihar DSP Transfer: बिहार पुलिस में तबादला एक्सप्रेस चल पड़ी है। दारोगा, जमादार और हवलदारों के बाद अब डीएसपी का ट्रांसफर कर दिया गया है। गृह विभाग की ओर से गुरुवार शाम को 61 डीएसपी (पुलिस उपाधीक्षक) के ट्रांसफर-पोस्टिंग का आदेश जारी किया गया। राज्य भर में पुलिस पदाधिकारियों को इधर-उधर किया गया है। बिहार में आगामी महीनों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, इससे पहले बड़े पैमाने पर स्थानांतरण हो रहे हैं। गृह विभाग ने गुरुवार को 61 डीएसपी के तबादला की अधिसूचना जारी की। इसके अनुसार अधिकांश डीएसपी ईओयू, एसटीएफ, निगरानी, साइबर क्राइम सहित अन्य इकाईयों में तैनात किए गए हैं। सुपौल, नवगछिया, सारण, सहरसा समेत कई जिलों में नए यातायात/साइबर क्राइम डीएसपी की तैनाती कई गई है। वहीं, निलंबन से लौटे कमलाकांत प्रसाद को एससीआरबी में सीनियर डी...